एनआईए पर हमले को लेकर टीएमसी-भाजपा में जुबानी जंग

पश्चिम बंगाल में एनआईए टीम पर हमले को लेकर भाजपा और टीएमसी में जुबानी जंग तेज हो गई है। टीएमसी का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों ने भाजपा के साथ हाथ मिला लिया है और वे लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर रही हैं। वहीं भाजपा का आरोप है कि टीएमसी सरकार में बंगाल में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और राज्य में कानून व्यवस्था दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है।