बीजेपी और बीजेडी समर्थकों के हिंसक टकराव

ओडिशा के गंजाम जिले में सत्तारूढ़ बीजद समर्थकों के साथ झड़प में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, जब पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेने गई तो गांव के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपियों की रिहाई की मांग को लेकर भीड़ भी पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गई। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया।