संयुक्त दल ने उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक औषधि विक्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

बुरहानपुर । कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आकस्मिक रूप से खाद, बीज एवं कीटनाशक औषधि विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण एवं जांच का मुख्य उद्देश्य किसानों को उचित गुणवत्ता एवं उचित मूल्य पर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक औषधि उपलब्ध कराना है। यह संयुक्त निरीक्षण कार्यवाही एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, उप संचालक कृषि श्री एम.एस. देवके एवं तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया व्दारा की गई। निरीक्षण के दौरान नर्मदा फर्टिलाईजर बहादरपुर व्दारा उर्वरक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया एवं उत्पादों की रेट लिस्ट अद्यतन स्थिति में नहीं पाई गई। गोल्डी कृषि केन्द्र बहादरपुर व्दारा भी उर्वरक का स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया एवं विक्रय स्थल पर रेट लिस्ट प्रदर्शित नही थी। जिस सबंध में उप संचालक कृषि व्दारा उक्त केन्द्रों के संचालको को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया है, साथ ही एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया है कि सब्जी उगाने वाले कृषकों को सब्जियों हेतु प्रतिबंधित कीटनाशक का विक्रय ना करें तथा किसानों को अमानक स्तर की कोई भी सामग्री विक्रय ना करने की हिदायत भी दी गई।