नर्मदापुरम l आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक हलचल तेज हो गई हैl भाजपा में लगभग एक दर्जन दावेदार है जो टिकट की दौड़ में शामिल है लगभग वही स्थिति कांग्रेस की है लेकिन इस बार भाजपा का मूल कार्यकर्ता सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव कुमार चौबे को टिकट देने की वकालत करते नजर आ रहा है l भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार चौबे को ही टिकट दिया जाना चाहिएl भाजपा कार्यकर्ता की यह मुखर आवाज नर्मदापुरम से होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक भी पहुंच रही है l नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र से  उनकी दावेदारी के पक्ष में सकारात्मक फीडबैक भी लगातार आ रहा हैl  कार्यकर्ता तो यहां तक कह रहे हैं कि कपकपाती सर्दी हो ,बारिश हो या गर्मी का मौसम हो  कार्यकर्ता के साथ सुख दुख में हमेशा एक ही नेता कदमताल करते नजर आता है उस नेता का नाम है शिव कुमार चौबे l इतना ही नहीं चर्चा तो यहां तक है कि नगरीय निकाय और पंचायतों के जनप्रतिनिधि हो या पूर्व जनप्रतिनिधि, विभिन्न कर्मचारी संगठन भी चौबे के नाम पर खुलकर सहमति व्यक्त करते नजर आ रहे हैं l जब हमने इस संबंध में सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव कुमार चौबे से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि में पार्टी का एक छोटा सा सामान्य कार्यकर्ता हूं ,पार्टी ने जब भी जो भी जिम्मेदारी दी है पूरी निष्ठा से उसे निभाया है और आगे भी हमेशा पार्टी के हर आदेश का पालन करते रहूंगाl दूसरी और कांग्रेस की बात करें तो यहां से स्थानीय नेताओं के साथ ही साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के नाम की चर्चा भी जोरो पर है l पचौरी कई वर्षो से इस संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं और वे भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राव उदय प्रताप सिंह को कांग्रेस के टिकट पर जिताकर बड़ा उलटफेर भी कर चुके हैं शायद यही वजह है कि कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने भी कहा था कि कांग्रेस पचौरी को नर्मदापुरम विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़वा सकती है l फिलहाल टिकट को लेकर कयासो का दौर जारी है l