छिंदवाड़ा l प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गत दिनों फसलों की स्थिति के संबंध में ली गई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खरीफ फसलों की फसल स्थिति का नियमित निरीक्षण करने, किसानों को समसामयिक सलाह देने और लगातार एडवायजरी जारी करने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा जिले के 4 कृषि अनुविभागों में 4 दलों का गठन किया गया है । गठित दलों को निर्देश दिये गये हैं कि उन्हें आवंटित क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर फसलों की स्थिति का अवलोकन करें और किसानों को समसामयिक सलाह दें । साथ ही फसल विविधीकरण के अंतर्गत दलहनी व तिलहनी फसलों और सब्जियों के क्षेत्र विस्तार के लिये कृषकों को समझाईश दें तथा निरीक्षण के बाद उप संचालक कृषि के माध्यम से निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर श्री पुष्प ने बताया कि कृषि अनुविभाग छिन्दवाड़ा के अंतर्गत विकासखंड छिन्दवाड़ा, मोहखेड़ व चौरई, कृषि अनुविभाग अमरवाड़ा के अंतर्गत विकासखंड अमरवाड़ा व हर्रई, कृषि अनुविभाग परासिया के अंतर्गत विकासखंड परासिया, तामिया व जुन्नारदेव और कृषि अनुविभाग सौंसर के अंतर्गत विकासखंड सौंसर, पांढुर्णा व बिछुआ में कृषि विज्ञान केन्द्र और आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के चंदनगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और वैज्ञानिकों को शामिल करने के साथ ही संबंधित कृषि अनुविभागीय अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उद्यानिकी अधिकारी व बीटीएम को भी किया गया है।
शामिल किया गया है । उन्होंने बताया कि कृषि अनुविभाग छिन्दवाड़ा के अंतर्गत गठित दल में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव, वैज्ञानिक डॉ.रिया ठाकुर व डॉ.सरिता सिंह और आंचलित अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के डॉ.संतकुमार शर्मा, कृषि अनुविभाग अमरवाड़ा के अंतर्गत गठित दल में कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आर.सी.शर्मा व वैज्ञानिक डॉ.सुरेश अहिरवार और आंचलिक अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव की वैज्ञानिक डॉ.हेमलता अहिरवार व डॉ.अरूणा अहिरवार, कृषि अनुविभाग परासिया के अंतर्गत गठित दल में कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आर.सी.शर्मा, वैज्ञानिक डॉ.सुरेश अहिरवार व वैज्ञानिक डॉ.नीलकमल पंद्रें तथा कृषि अनुविभाग सौंसर के अंतर्गत गठित दल में कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव के वैज्ञानिक डॉ.आर.के.झाड़े व विषयवस्तु विशेषज्ञ श्री सुंदरलाल अलावा को शामिल किया गया है।