सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भोपाल में अखिल भारतीय हिंदी गीत गायन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन
भोपाल l सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय में “अखिल भारतीय हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता 2024” का आयोजन किया गया l यह प्रासंगिक है कि अखिल भारतीय हिन्दी गीत-गायन प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां एक ओर बैंक कर्मियों की विशेष प्रतिभा को उभारा जाता है वहीं दूसरी ओर भारत सरकार की नीतियों का अनुपालन कर सांविधिक दायित्वों को पूरा किया जाता है l
यह भी प्रासंगिक है कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारत सरकार की राजभाषा नीति का कार्यान्वयन उत्कृष्टता के साथ इस प्रकार किया जा रहा है ताकि हिंदी भाषा का प्रसार बढ़े और राजभाषा की समृद्धि सुनिश्चित हो सके l भोपाल नगर की सुप्रसिद्ध गायिका और संगीत प्रशिक्षक सुश्री रूपाली चटर्जी एवं सुश्री पलछिन जोशी ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निवर्हन किया जिनका स्वागत और सत्कार सेन्ट्रल बैंक अधिकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पी. श्रीनिवास द्वारा किया गया l
इस प्रतियोगिता में भोपाल अंचलाधीन ग्वालियर, सागर, इन्दौर, रतलाम, जबलपुर, होशंगाबाद और छिंदवाड़ा क्षेत्रों के प्रथम विजेताओं ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्टतापूर्ण प्रदर्शन किया l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सागर क्षेत्र के श्री अभिषेक सौरभ, द्वितीय स्थान पर जबलपुर क्षेत्र के प्रशांत मलिक तथा तृतीय स्थान पर इंदौर क्षेत्र के श्री मयंक सिंह रहे l
भोपाल अंचल के प्रतियोगिता से पूर्व आंचलिक कार्यालय भोपाल की हिन्दी गीत गायन की स्पर्द्धा रखी गई जिसमें सर्वोत्कृष्ट स्थान श्री रामा शंकर, द्वितीय स्थान श्री शशांक बंसकार तथा तृतीय स्थान श्री प्रमोद कनौजिया को प्राप्त हुआ l अन्य प्रतिभागियों में सुश्री अंकिता जैन, श्री अखिलेश ठाकुर, श्री राजेश कुमार तथा श्री महेश ओझा की उल्लेखनीय सहभागिता रही. कार्यक्रम की संचालन व्यवस्था का दायित्व आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) श्री राजीव तिवारी, क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक श्री सुनील सोन्हिया तथा क्षेत्रीय कार्यालय की मार्केटिंग अधिकारी सुश्री साक्षी श्रीवास्तव कंधारी का रहा l प्रतियोगिता के उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्मिक उपस्थित हुए तथा सुनियोजित कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की l