राजगढ़ कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की शाखाओं द्वारा ऋण वसूली में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर राजगढ़ब्‍यावरातलेनसारंगपुर, खुजनेर, छापीहेडा, माचलपुर, जीरापुर एवं खिलचीपुर की शाखाओं के प्रबंधकों की एक-एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को आयोजित की गई सहकारी बैंक की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में उन्‍होंने सुठालिया एंव नरसिंहगढ़ शाखा द्वारा वसूली में बेहतर प्रगति लाए जाने पर संबंधित शाखा प्रबंधकों की सराहना की गई।

      बैठक में कलेक्‍टर ने जिन समितियों की वसूली बहुत कम रही उनको वसूली हेतु लक्ष्य दिये जाकर 15 दिसम्‍बर, 2024 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्‍होंने कहा कि वसूली की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सभी शाखा प्रबंधकों को नए खाते खोलनाअमानत वृद्धि एवं केवायसीनिष्क्रिय खातों को सक्रिय बनाए जाने, सोयाबीन उपार्जनएवंखाद बीज की व्यवस्था के लक्ष्य दिए गए। साथ ही कालातीत ऋण की वसूली हेतु राजस्व अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर कैम्प आयोजित कर वसूली करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्‍टर ने कहा कि बैंक में सभी योजनाओं के तहत अच्छा कार्य करेंग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे ताकि समाज में सहकारी बैंक एवं समितियों के प्रति विश्वसनीयता बढ़ सकेइसमें किसी भी कर्मचारी कीलापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री नरेश सिन्हा,  बैंक के सीईओ श्री पी. एन. यादव,

तथा जिला बैंक के सभी अधिकारी, कर्मचारीशाखा प्रबन्धक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।