छिंदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह एवं कृषि वैज्ञानिकों ने विकासखंड मोहखेड के ग्राम मोहखेड में कृषक श्री मुकेश पिता हीरालाल साहू मोबाईल नंबर 9669909221 के खेत का निरीक्षण किया गया। कृषक श्री मुकेश पिता हीरालाल साहू द्वारा 5 एकड़ खेत में गेंदा एवं प्याज की अंतरवर्तीय फसल ड्रिप पद्धति से सिंचाई करते हुए खेती की जा रही है, जिससे कृषक को शुद्ध 10 लाख रूपये का मुनाफ हुआ हैं। कृषक द्वारा बताया गया कि गेंदा एवं प्याज की उपज का प्रदेश के साथ साथ रायपुर (छत्तीसगढ) मे भी विक्रय किया जा रहा हैं। कृषि अधिकारी एवं वैज्ञानिकों द्वारा कृषक को कृषि की नवीन उन्नतशील तकनीक की जानकारी से अवगत कराया गया।

भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि के साथ डॉ. डी.सी. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव, श्री नीलकंठ पटवारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिन्दवाडा, श्रीमति रिया ठाकुर कृषि वैज्ञानिक, श्रीमति चंचल भार्गव, श्री डी.एस. घाघरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड, श्री बी.एल. सरेयाम, श्री बेलवंशी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्राम के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।