संतुलित उर्वरकों का उपयोग करे, किसान भाई डॉ. विजय पराडकर

कलेक्टर छिंदवाडा श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में सभी उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण, मार्कफेड के सभी डबल लॉक गोदामों में तथा सभी 146 सहकारी समितियों में तथा निजी क्षेत्रो में कराया गया है। जिले में 62035 मे.टन यूरिया, 13173 मे.टन सिंगल सुपर फास्फेट, 7798 मे.टन डीएपी, 7298 मे.टन एनपीके, 4191 मे.टन म्यूरेट ऑफ पोटाश उपलब्ध है। खरीफ सीजन नजदीक है और सीजन में असुविधा से बचने हेतु कलेक्टर महोदय छिंदवाडा द्वारा लगातार समीक्षा कर सहकारी समितियों से अग्रिम उठाव हेतु महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाडा को निर्देशित किया गया है, साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक लेकर कृषि विभाग के मैदानी अमले को भी किसानों को प्रोत्साहित कर उर्वरकों के अग्रिम उठाव कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

खरीफ सीजन 2024 तैयारी बैठक में उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन एवं सह संचालक ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव डॉ. विजय पराडकर द्वारा किसानों से अपील की गई है कि किसान भाई मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अनुशंसा के अनुसार ही संतुलित उर्वरकों का उपयोग करे। विशेष रूप से मक्का फसल में प्रति एकड़ 2 से 3 बोरी यूरिया का ही उपयोग करे। एनपीके उर्वरक जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश तीनो तत्वों की उपलब्धता है, उसका उपयोग किया जाये।

कलेक्टर महोदय छिंदवाडा एवं उप संचालक कृषि द्वारा किसानों भाईयों से अपील की गई है कि आवश्यकतानुसार तत्काल किसान भाई उर्वरकों का अग्रिम उठाव अपने दक्षेत्र की सहकारी समितियों एवं मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्रों (गोदाम) से करे एवं सीजन मे होने वाली असुविधा से बचे l