भोपाल l अनुसूचित जाति, जनजाति मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मिल-जुलकर स्वतंत्रता का जश्न मनायें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में “घर-घर झण्डा’’ अभियान में शामिल हों।

मंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिये कृत-संकल्पित है। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।