उदवहन सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों के खेतों में पानी पहुचाने का अभियान चलाया जाएगा

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में 116 करोड़ की लागत वाली हिरवाह सूक्ष्म परियोजना का लोकार्पण किया। पूरे प्रदेश में बड़े जलाशयों के आसपास के ग्रामो में किसानों के खेतों में उदवहन सिंचाई योजना के माध्यम से पानी पहु चाने का अभियान चलाया जाएगा। बड़े जलाशयों के बनने से किसान कुर्बानी देते है उनकी जमीन अधिग्रहित होती है लेकिन सिंचाई सुविधा का लाभ उन्हें नही मिल पाता है । किसानों की कुर्बानी को बेकार नही होने दिया जाएगा। उनके खेतो में पानी पहुचाकर फसल लहलहाने की खुशी उनके परिवार जनों को देने का काम प्रदेश सरकार करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहेरिया में 116 करोड़ की लागत से बनाई गई हिरवाह सूक्ष्म सिचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस सिचाई परियोजना के प्रारंभ होने से 37 ग्रामों के 7481 हेक्टेयर में सिचाई सुविधा का विस्तार हुआ है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल, विधायक शरद जुगलाल पटेल, कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा, ए डी जी पी शहडोल जोन डी सी सागर, मुख्य अभियंता बाण सागर ग्राम पंचायत बहेरिया सरपंच श्री राम सिया लखेरा, सहित जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेको कदम उठाए है। किसानों को सोसायटी के माध्यम से शून्य प्रतिशत पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 6 हजार रुपये एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 4 हजार रुपये सलाना दिए जा रहे है। किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जन की सुविधा, बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है । मुख्यमंत्री ने सभा मे उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका भाई अपनी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहता है । इसके लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है । सभी बहने जो इस योजना के पात्र है , योजना का लाभ लेने के लिए शिविर में जाकर आवेदन फार्म भरे। आवेदन फार्म 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। गुजरात अहमदाबाद से आये एक्वा कंपनी के रिजनल मैनेजर ऋषि केश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार उदवहन सिंचाई योजना में 1400 एच पी के एक्वा पंप लागये गए है।