जब खुद मुख्यमंत्री ही विधान सभा चुनाव में हार गए

रतलाम जिले का जावरा विधानसभा क्षेत्र एक चर्चित उलटफेर के लिए जाना जाता हैl मुख्यमंत्री डॉ कैलाश नाथ काटजू 1962 में मुख्यमंत्री रहते जब विधानसभा का चुनाव लड़े थे तो उन्हें जनसंघ के उम्मीदवार डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे ने 1510 वोटों से पराजित कर दिया थाl मुख्यमंत्री की हार से शब्द सन्न गए थे, 1957 में चुनाव जीतकर डॉक्टर कैलाश नाथ काटजू मुख्यमंत्री बने थेl उन्हें हराने के कारण डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे एकदम से राष्ट्रीय परिदृश्य में चर्चा में गए थेl