वरिष्ठ विधायक राजेंद्र सिंह ने विधानसभा में स्थायी समिति के गठन की मांग की
भोपाल l विधानसभा के 68 वर्ष पूर्ण होने पर बोलते हुए वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा की मध्य प्रदेश विधानसभा का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है l इसकी मर्यादा को ऊंचा रखने में मध्य प्रदेश ने सदैव ध्यान दिया है वहीं उन्होंने अटल परंपरा का पालन करने की सत्ता पक्ष को याद भी दिलाई और उन्होंने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को उनके उद्बोधन पर बधाई भी दी l सिंह ने कहा कि सत्ता उदार होना चाहिए, बड़ा हृदय होना चाहिए, विपक्ष की बात को भी उतना ही महत्व मिलना चाहिए l यदि विधानसभा में स्थाई समितियां का गठन हो तो बहुत अच्छी बात होगी क्योंकि यह स्थाई समितियां लोकसभा और राज्यसभा में भी काम करती हैं l विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे सदन के कई नेताओं ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी अलग पहचान बनाई है l