गर्भवती गाय की निर्मम हत्या, गोलीबारी, बाजार बंद, बुलडोजर एक्शन भी ...

दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बावड़ी में आज सुबह कुछ लोगों ने एक गर्भवती गाय की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने गोलियों से फायर कर कर दिया, जिससे वह बच गए। तभी पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और तीन आरोपियों को पकड़ लिया। गोकशी के विरोध में हिंदू संगठनों ने दमोह बंद का आह्वान किया और व्यापारियों से बंद में समर्थन मांगा। दोपहर तक बाजार बंद रहा, उसके बाद ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन को खत्म किया गया और दोपहर एक बजे पूरा बाजार खुल गया। पवन रजक ने बताया कि वे अपने साथी अनुराग यादव और अन्य युवाओं के साथ सीताबाड़ी पहुंचे। जहां आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी गाय को काट चुके थे। पुलिस ने मौके से तीन-चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वेटरनरी डॉक्टर आरके असाटी ने पोस्टमॉर्टम में पाया कि गाय के शरीर के सभी अंग अलग-अलग कर दिए गए थे। गाय के पेट में चार से पांच माह का बछड़ा था, जो कुछ समय तक जीवित रहा। लेकिन बाद में उसकी भी मृत्यु हो गई।आज दमोह बंद है, व्यापारी महासंघ ने इसका समर्थन किया है।