भोपाल। सत्यनारायण तिवारी सम्मान समारोह का आयोजन आज संपन्न होगा। आयोजन समिति के संयोजक चंद्रशेखर परसाई ने बताया की सत्यनारायण तिवारी सम्मान समारोह का आयोजन 19 वर्षों से निरंतर जारी है, यह समारोह का 20वां वर्ष है। प्रतिवर्ष वरिष्ठ पत्रकारों, ट्रेड यूनियन नेताओं को सम्मानित किया जाता है । उन्होंने बताया कि आज होने वाले कार्यक्रम में सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिवकुमार चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता करेंगे। इनके साथ ही राहुल सिंह लोधी अध्यक्ष वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, रमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी कल्याण समिति, सिम्मी पटेल संचालक एमपी एग्रो विशिष्ट अतिथि होंगे।