भारत ए टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त तीन मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सात नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने रविवार को केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने का निर्णय लिया है।