विवादित निर्णय में ऋषभ पंत का आउट होना भारत की हार का कारण बना
न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे और अंतिम टेस्ट में 25 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह 91 वर्ष में पहली बार है जब भारतीय टीम का अपने घर में सीरीज में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है। भारत ने अपनी धरती पर 1933 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम एजाज पटेल (6/57) की स्पिन के आगे महज 121 रन पर सिमट गई। सिर्फ ऋषभ पंत ही कुछ संघर्ष कर सके। उन्होंने 57 गेंद में नौ चौके, एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। हालांकि, उनका आउट होना विवादास्पद रहा। पंत तीसरे अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आए।