ग्वालियर जिले की दतिया विधानसभा देश और दुनिया में मां पीतांबरा पीठ के कारण जानी जाती हैl यह मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है, 1957 से लेकर 1998 तक लगातार यहां कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है l सिर्फ 1972 में जनसंघ दतिया से चुनाव जीता और 1990 में भाजपा के शंभू तिवारी ने जीत दर्ज की, 1993 में कांग्रेस के घनश्याम सिंह यहां से चुनाव जीत गए ,1998 में कांग्रेस के राजेंद्र भारती बहुजन समाज पार्टी के स्वामी शरण दांगी को हराया 2003 में कांग्रेस के घनश्याम सिंह यहां से विजय हुए परिसीमन के बाद दतिया की तस्वीर बदली और 2008 2013 और 2018 में नरोत्तम मिश्रा यहां से चुनाव जीते l वे वर्तमान में गृह मंत्री हैं और कई विभागों के मंत्री भी रहे हैं l डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा इसके पहले डबरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा करते थेl डबरा विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने अपना पहला चुनाव 1993 में लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा थाl इसके बाद डबरा में 1998 और 2003 में नरोत्तम मिश्रा विजय हुए l आरक्षित होने के बाद से नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं l दतिया विधानसभा क्षेत्र कुशवाहा बाहुल्य माना जाता है जहां कुशवाहा समाज की वोटिंग निर्णायक होती हैl ब्राह्मण समाज और यादव समाज भी यहां पर काफी तादाद में है l इस बार कांग्रेस गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ कुशवाहा समाज से कोई प्रत्याशी तलाश रही है ताकि कांग्रेस जातिगत आंकड़े पर भी भारी पड़ सकेl नरोत्तम मिश्रा मंत्री रहते पिछला विधानसभा चुनाव मात्र 2656 वोटों से जीते थे l यदि कांग्रेस कुशवाहा समाज के किसी व्यक्ति को यहां से टिकट देती है तो निसंदेह भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी करीबी मुकाबला हो सकता है l नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है और वे दतिया विधानसभा को विकास के नए आयाम दे रहे हैं l दतिया तेजी से विकास कर रहा है जिसका श्रेय भी गृहमंत्री मिश्रा को ही जाता हैl