सतना /किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संशोधित नियमानुसार कृषि आदान विक्रेताओं के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फार इनपुट डीलर्स (देसी) कोर्स हेतु प्रशिक्षण की सुविधा दी गई है। डिप्लोमा कोर्स 48 सप्ताह का है। जिसके अंतर्गत सप्ताह में एक दिन स्थानीय मार्केट के अवकाश अनुसार जिले के आदान विक्रेताओं को जिले में प्रशिक्षण हेतु अनुमोदित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रत्येक बैच में 40 आदान विक्रेता होगे। जिले से प्रशिक्षण के लिए इच्छुक ऐसे आदान विक्रेता जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता दसवीं हैं एवं जो वर्तमान में लाइसेंसधारी है। स्व वित्तीय (सेल्फ फाइनेन्स) आधार पर Agriculture Technology management agency (ATMA) Satna के नाम से राशि 20 हजार रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा सतना में जमा कर पंजीयन कराने हेतु प्रथम आवे प्रथम पावे के आधार पर डिप्लोमा कोर्स हेतु आवेदन कर सकते है।