नर्मदापुरम l  कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विभिन्न योजनाओं एवं समसामयिक विषयों की विस्तार से समीक्षा की। धान उपार्जन की समीक्षा कर कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बनखेड़ी के ओपन केंद्रो से धान का सुचारू रूप से परिवहन कराएं। ऐसे केंद्रो पर वाहनों सहित आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता भी बढ़ाएं। उपार्जन संबंधी अधिकारी इन केंद्रों का भ्रमण कर निरंतर निगरानी करें। एसडीएम पिपरिया भी अलर्ट रहे। खंड स्तरीय उपार्जन समिति के साथ लगातार केंद्रो का विजिट कर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। बारिश के कारण धान भीगने की स्थिति निर्मित न हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बनखेड़ी के लो लाइन एरिया में बनाएं गए ओपन केंद्रो के स्थान पर नए केंद्र प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।

 

      विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी कलेक्टर सुश्री मीना ने विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने हेल्थ स्क्रीनिंग, पीएम उज्जवला योजना में ईकेवाईसी और वितरण की समीक्षा कर उन्होंने संकल्प यात्रा के दौरान पीएम उज्जवला योजना के शेष हितग्राहियों को भी लाभान्वित कर योजनांतर्गत शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड का भी शत प्रतिशत वितरण कराएं। पशुपालकों और मत्स्यपालकों के केसीसी के प्रकरण बैंक से समन्वय कर स्वीकृत और वितरण किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के संबंध में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजन में आवेदनों की संख्या बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति लाने के निर्देश दिए।

 

      कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में बीएलओ के साथ बैठक कर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभी आवश्यक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची का वाचन कराएं। 13 जनवरी और 20 जनवरी को बीएलओ डोर टू डोर जाकर सर्वे करें। एसडीएम भी अपने क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण गतिविधियों का सतत निरीक्षण करें। 18 से 19 वर्ष के नव मतदाताओं के नाम प्राथमिकता से जोड़े जाएं।

 

      उन्होंने समयसीमा के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर आगामी टी एल बैठक से पहले लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग समयसीमा के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। राजस्व विभाग अंतर्गत शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 10 दिनों में शिकायतकर्ता से चर्चा कर उनकी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं।

 

      जनपद पंचायत और नगरीय निकाय अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओ के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने भुगतान संबंधी एक एक शिकायतों को चिन्हित कर निराकरण करने के निर्देश सीएमएचओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए। उन्हीजे लाड़ली बहना योजना और अन्य योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर और सीडीपीओ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत

को दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।     बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने विभागीय समन्वय के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर भूमि आवंटन संबंधित प्रकरणों में विभागों से निरंतर फॉलोअप कर प्रकरणों का निराकरण करने के दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त विभागीय विषयों के प्रकरणों का भी निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों की जिलाधिकारी उपस्थित रहें।