अनूपपुर । कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि हमारे भारत का इतिहास अत्यंत प्राचीन, समृद्ध एवं स्वर्णिम है। हमारा भारत संस्कार, संस्कृति एवं परंपरा का परिचालक है। हमारे भारत के गौरवपूर्ण इतिहास पर पूरी दुनिया हमेशा ही गर्व करती रही है।हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकास के साथ-साथ तीज त्यौहार एवं पर्व मनाने का निर्णय लिया है। आज भारत का नव वर्ष अर्थात विक्रम संवत‌ है, आज के दिन को हम भारतीय संस्कृत में नव वर्ष के रूप में मनाते हैं, विक्रम संवत की शुरुआत अवंती के सुप्रसिद्ध सम्राट विक्रमादित्य द्वारा किया गया था, आज का दिन हिंदू नव वर्ष में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय दिन है। राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित विक्रमोदित्य-2025 "कोटि सूर्योपासना"‌ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

राज्य मंत्री ने सभी को चैत्र नवरात्रि, चैटीचंद, गुड़ी पड़वा एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज नव वर्ष के साथ-साथ आदिशक्ति जगत जननी मां जगदंबा की आराधना कर अपनी जिम्मेदारियां का पूरे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आगे बढ़े। "हमारी संस्कृति विश्व का कल्याण एवं प्राणियों में सद्भावना" जैसे विचार रखने वाली वाली संस्कृति है। हमें इस संस्कृति पर गर्व है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश की धरती पर जहां-जहां पर भगवान श्री राम तथा भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े, वहां-वहां राम पथ गमन एवं श्री कृष्ण पाथेय योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किए जाने का बजट पास किया गया है। उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन ज्योतिष काल गणना का मुख्य केंद्र रहा है, हमारी सरकार द्वारा उज्जैन में वैदिक घड़ी की स्थापना की है, जो वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर भारत का विक्रम पंचांग, जिसे सर्वश्रेष्ठ कैलेंडर माना गया है, के अनुसार समय, नक्षत्र, ग्रह, पूर्णिमा, अमावस्या, सूर्य ग्रहण सहित अन्य जानकारी प्रदान करता है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि हमारा भारत वैदिक काल से ही संस्कृति सभ्यता और परंपरा का केंद्र रहा है। हमारा भारत ऋषि मुनियों का देश है, आज का दिन सरकार ने हर्षोल्लाह, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने का निर्णय लिया है, यह अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। उन्होंने गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार कार्यक्रम को जिला संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री राजेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित करते हुए विक्रम संवत के महत्व व भारतीय संस्कृति के संबंध में विचार रखें तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तथा कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी श्री उमेश पाण्डेय ने भारत के नव वर्ष विक्रम संवत के महत्व के संबंध में लोगों को अवगत कराया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर रहमान, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मिक राठौर ने ब्रह्म ध्वज का वंदन एवं मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में रंग अनुभव संस्कृत शिक्षा समिति रीवा द्वारा सम्राट विक्रमादित्य नाट्य प्रस्तुति का मंचन किया गया। इसी प्रकार धर्मवीर भारती द्वारा लिखित नाटक अंधायुग अश्वत्थामा के अंश भाग की प्रस्तुति तथा वैष्णवी द्विवेदी एवं अंशिका मिश्रा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई, प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। 

यह कार्यक्रम महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन, मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल एवं जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से आयोजित हुआ। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर समाजसेवी श्री प्रेमचंद यादव, श्री लाल बहादुर जयसवाल स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष, युवा उपस्थित थे।