कटनी  - भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा गेहूं एवं दालों के व्यापारियों, थोक व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, बिग चेन रिटेलर्स एवं प्रसंस्करणकर्ताओं के लिये गेहूं तथा दाल के स्टॉक की घोषणा करने स्टॉक पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर व्यापारियों को प्रत्येक शुक्रवार को गेहूं एवं दालो के स्टॉक की घोषणा करनी होगी।भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल ¼ https://evegoils.nic.in/wheat/Login/html ½  पर जिले के व्यापारियों द्वारा गेंहूं स्टॉक की जानकारी दर्ज करनी होगी । इस प्रकार तुअर और उड़द पर स्टॉक सीमा निर्धारित किये जाने तथा तुअर और उडद के साथ मसूर के स्टॉक की जमाखोरी को रोकनें के संबंध में भारत सरकार के ऑनलाईन पोर्टल https://cainfoweb.nic.in/psp/Login व्यापारियों द्वारा दालों के स्टॉक की जानकारी प्रति शुक्रवार धोषित करनी होगी।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें खाद्य सुरक्षा विभाग और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को जिले के समस्त पंजीकृत व्यापारियों से भारत सरकार के पोर्टल में गेहूं एवं दालों के स्टॉक की घोषणा नियमित रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिए है।