भोपाल। सागर जिले के प्रभारी उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल डॉं.सर हरि सिंह गौर की जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेष्वरी पहुंचे जहां उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं जिले भर से आये जनप्रतिनिधियों ने आत्मीयता एवं गर्मजोषी के साथ स्वागत किया। श्री राजपूत के यहां स्नेह भोज में बुदेंली व्यंजनों परोसे गये। इस अवसर पर जिले भर से आये जन-प्रतिनिधियों ने उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से डॉं. सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने को लेकर बिंदुबार चर्चा की। चर्चा में डॉक्टर सर हरि सिंह गौर के त्यार परिश्रम, बुंदेलखंड के लिए दिये गये विष्वविघालय आदि की जानकारी दी गई। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बुंदेलखंड सहित पूरे भारत के लिए उस समय खोला गया जब सागर में कलम दवाद भी नहीं मिलती थी। यह विष्वविघालय वरदान से कम नही हैं। जिसके लिए गौर साहब ने अपनी जीवन की सारी पूंजी दान कर दी थी। गौर साहब से सभी की भावनांए जुड़ी हैं इसलिए गौर साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया जावे। उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सभी जनप्रतिनिधियों को आष्वासन देते हुए कहा कि आप सभी इस बात के लिए आगे तक पहुंचायेंगे। हम सभी गौर साहब के लिए भारत रत्न दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने उप-मुख्यमंत्री का निज-निवास पर पधारने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद श्रीमति लंता बानखेड़े, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बण्डा विधायक वीरेन्द्र सिंह लंबरदार,  पूर्व विधायक सुधा जैन, पूर्व विधायक धरमू राय, पूर्व विधायक सिलारपुर, पूर्व विधायक भानू राणा, पूर्व विधायक श्रीमति पारूल साहू, पूर्व मंत्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी, मप्र खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह मोकलपुर, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व महापौर श्रीमति अनिता अहिरवार, डॉं. सुखदेव मिश्रा, डॉं. वीरेन्द्र पाठक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एड़ देवेन्द्र ठाकुर, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक, एस.वी.एन.वि.वि. के कुलपति अनिल तिवारी, ज्ञानवीर विष्वविघालय के कुलपति आदित्य सिंह राजपूत, देवेन्द्र कटारे, देवेन्द्र फुषकेले, कैलाष चौरसिया, शैलेष केषरवानी, भगत सिंह लोधी, अरविंद सिंह टिंकू राजा, अनिल पीपरा, सिद्धार्थ पचौरी, सहित जिले भर के प्रमुख जन उपस्थित रहे।