शिवपुरी l खाद्य एवं पोषण सुरक्षा तथा राष्ट्रीय मिशन ऑन इडिबल ऑयल-तिलहन योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत शिवपुरी जिले के समस्त विकासखण्डों से 170 कृषकों के कृषक अध्ययन भ्रमण दल को उपसंचालक कृषि यू.एस.तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि सात दिवसीय राज्य के बाहर कृषक अध्ययन भ्रमण दल झांसी, उरई, कानपुर, इटावा, भरतपुर, मधुर मुरैना आदि जिलों में कृषि की विभिन्न नवीनतम तकनीकियों का अवलोकन एवं कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा करेगा तथा अनुसंधान संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि स्थानों पर नवीन एवं उन्नत तकनीक का प्रत्यक्ष अवलोकन कर विभिन्न जानकारी प्राप्त करेगा।
उप संचालक कृषि द्वारा कृषकों को बताया गया कि विभिन्न फसलों की नवीन किस्मों की जानकारी प्राप्त कर रबी फसल की नवीन किस्म का बीज भी क्रय करके जिले की उत्पादन क्षमता बढाने में सहयोग करें। उक्त भ्रमण दल कृषि विस्तार अधिकारी संदीप रावत, सुमित कुमार गुप्ता, तकनीकी सहायक सुरेश कुमार बंसल, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक रघुवीर यादव एवं मंजेश त्यागी के नेतृत्व में भ्रमण कर नवीन तकनीकी के गुण सिखकर अपनी उत्पादक क्षमता बढायेगें।