उप संचालक कृषि ने की कृषकों से उर्वरक के अग्रिम उठाव की अपील

छिंदवाड़ा l राज्य शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2023 में कृषकों को पर्याप्त एवं समयावधि में उर्वरक उपलब्ध कराने के उदेश्य से अग्रिम उर्वरक भण्डारण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अतंर्गत शासन द्वारा विपणन संघ छिंदवाडा को 19600 मैट्रिक टन यूरिया, 6255 मैट्रिक टन डी.ए.पी., 283 मैट्रिक टन काम्पलेक्स उर्वरक (एन.पी.के.) और 904 मैट्रिक टन पोटाश भण्डारित किया जाकर समितियों के माध्यम से कृषकों को वितरण कराया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा उप संचालक कृषि, उप पंजीयक सहकारिता, महाप्रंबधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और जिला विपणन अधिकारी को समितियो में उर्वरक भंण्डारण कर कृषकों को उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला अधिकारियों द्वारा समितियों में शीघ्र उर्वरक उठाव किया जाकर कृषकों को अग्रिम उठाव और मैदानी अमलों व मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की रणनीति तैयार की गई है । उन्होंने बताया कि छिंदवाडा जिले में मक्के का क्षेत्रफल अधिक होने के कारण कृषकों द्वारा जून माह तक ही अधिक उठाव किया जाता है और जून माह तक मक्के की बोनी पूर्ण कर ली जाती है। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की है कि असुविधा से बचने और शासन से लगातार उर्वरक प्राप्त करने को दृष्टिगत रखते हुए कृषक समितियों के माध्यम से उर्वरक उठाव करें ।