सीधी l कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में सीधी जिले के किसानों के यहां वर्ष 2024 में राइस ट्रान्सप्लाटिंग से धान की रोपाई कर रहे है। दिनांक 18.07.2024 को ओमकार सिंह चौहान (रोहित सिंह) ग्राम सारो कला विकासखण्ड सीधी में संजय कुमार श्रीवास्तव उप संचालक कृषि सीधी, पी.एल. कुशवाहा अनुविभागीय कृषि अधिकारी सीधी, बंटीलाल तकनीकी सहायक सीधी एवं चितरंजन कुमार कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अवलोकन किया गया। किसानों को सलाह दी गई कि यह मशीन अतिरिक्त समय एवं श्रम को कम करती है। पारंपरिक तरीकों की तुलना में आसान एवं सरल बना देती है और लागत कम आती है। कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अनुदान पर राइस ट्रान्सप्लाटिंग मशीन पर कीमत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख रूपये तक का अनुदान प्रदाय किया जाता है।