मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट, गला दबाकर हत्या की कोशिश

भोपाल l राजधानी में रिटायर्ड डीजीपी को उनके ही केयरटेकर (नौकर) ने डराया धमकाया और रकम वसूलने का प्रयास किया l बुजुर्ग होने के कारण केयरटेकर को अपनी सेवा के लिए रखा था l ये केयरटेकर एक एजेंसी के माध्यम से रखा गया था जो रिटायर्ड डीजीपी के सर्वेंट क्वार्टर में रहता था l रिटायर्ड डीजीपी को उसकी हरकत कभी संदेहास्पद नहीं लगीl केयर टेकर के धमकाने के बाद रिटायर्ड डीजीपी ने उसे अपने घर से हटाया और इसके बाद शिकायत हबीबगंज पुलिस थाने में की l हबीबगंज पुलिस के अनुसार " E3 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी 99 साल के हैं l उन्होंने अपने घर में एक केयरटेकर रखा था l केयरटेकर के खिलाफ उन्होने मारपीट करने और धमकाने की शिकायत की है." रिटायर्ड डीजीपी एचएम जोशी ने शिकायत में बताया "उन्होंने एक एजेंसी के माध्यम से रफीक नामक युवक को अपनी देखभाल के लिए रखा था." रिटायर्ड डीजीपी के अनुसार "बीते शुक्रवार शाम को वह घर में अखबार पढ़ रहे थे l उसी समय रफीक उनके पास आया और कुछ देर के लिए घर से बाहर जाने की अनुमति मांगी इसके बाद उन्होंने उसे जाने के लिए कह दिया लगभग 15 मिनट बाद वह वापस आया और उनका गला दबाने लगा l उनसे मोटी रकम की मांग की गई." लेकिन इत्तेफाक से इसी समय जोशी के बंगले पर रहने वाली एक महिला जोकि खाना बनाती है, वह आ गई तो रफीक घबरा गया और वह माफी मांगने लगा l इसके बाद रिटायर्ड डीजीपी ने जब अपने घर का सामान चेक करवाया तो उनके कीमती धातु की गणेश जी की मूर्ति गायब मिली l साथ ही 10 हजार रुपये भी नहीं मिले. रिटायर्ड डीजीपी का कहना है "रफीक ने चोरी करने की बात स्वीकार की है " पुलिस इस मामले की जांच कर रही है l पुलिस का कहना है कि रफीक को बुलाकर पूछताछ की जाएगी l