सभी नागरिकों को पेयजल मुहैया कराएं अधिकारी-राज्य मंत्री श्री जायसवाल

अनूपपुर । कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में हो रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कर आमजन को ग्रीष्मकाल में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिन योजनाओं में कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, उनसे आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुधार योग्य हैण्डपंप का मरम्मत कार्य प्राथमिकता पर करायें। ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल उपलब्धता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करें। ग्रीष्म ऋतु में जिले के सभी लोगों को पेयजल की सुविधा मुहैया होनी चाहिए। राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष जैतहरी श्री राजीव सिंह, जनपद अध्यक्ष कोतमा श्री जीवन सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष पसान श्री रामअवध सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष कोतमा श्री अजय सराफ, नगरपालिका अध्यक्ष बिजुरी श्रीमती शहबिन पनिका, नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती अंजुलिका सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष डूमरकछार श्री सुनील चौरसिया, नगर परिषद अध्यक्ष जैतहरी श्री उमंग गुप्ता, नगर परिषद अमरकंटक अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह, नगर परिषद डोला उपाध्यक्ष श्री रविशंकर तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यमंत्री ने जिले के पेयजल समस्या से ग्रसित बसाहटो एवं मजरें टोलों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले के 31 बसाहटो को चिन्हित किया गया है, जो पेयजल समस्या से ग्रसित है, जिनमें पुष्पराजगढ़ के 22, अनूपपुर के 2, कोतमा के 2 तथा जैतहरी के 5 बसाहट शामिल है। जिस पर राज्यमंत्री ने चिन्हित बसाहटो में समुचित पेयजल मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में राज्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जल जीवन मिशन के कराए गए कार्यों के वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सभी जगह पेयजल की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करें।
बैठक में राज्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रशासन मैदानी अमला के सहयोग से जहां पेयजल की समस्या है, वहां हैंडपंप एवं ट्यूबवेल के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में अगर हैंडपंप खराब है उनका भी सुधार जल्द से जल्द किया जाए, जिससे लोगों को पेयजल मुहैया हो सके। उन्होंने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर भी विशेष जोर देते हुए पेयजल हेतु भूमिगत जल स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को भूमिगत जल स्तर को कैसे बढ़ाएं इस हेतु जागरूक किया जाए।