फसलों में कीट प्रकोप से प्रभावित क्षेत्रों में प्रभारी कलेक्टर ने दिए राहत हेतु सर्वेक्षण कार्य व आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश
कटनी - प्रभारी कलेक्टर श्री शिशिर गेमावत नें उप संचालक कृषि मनीष मिश्रा को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्राकृतिक आपदा फसलों में कीट प्रकोप संबंधित प्राप्त शिकायतों का परीक्षण कर गठित दल से समन्वय स्थापित कर फसल क्षति सर्वे की अद्यतन स्थिति से अवगत करानें के निर्देश दिए है। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत फसलों पर कीट प्रकोप जिसमें टिड्डा, इल्ली के साथ-साथ गेरूआ आदि रोग एवं चूहा, गिलहरी से क्षति, फसल प्रभावित होने पर कृषि विभाग की अनुशंसा पर पीड़ित कृषकों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड छः कमांक 4 के अनुसार सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत द्वारा जारी आदेश में जिला अंतर्गत प्राकृतिक आपदा फसलों में कीट प्रकोप से प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अनुक्रम में राहत उपलब्ध कराये जाने व सर्वेक्षण कार्य किये जाने हेतु सर्वेक्षण दल का गठन किये जानें तथा फसलों पर कीट प्रकोप या कोई रोग से क्षति होने पर उसके सर्वेक्षण, क्षति का आकलन, रोग की पहचान कर अवगत कराने की प्राथमिक जवाबदारी कृषि विभाग की होने का लेख किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 4 नवंबर सोमवार को आयोजित समय -सीमा की बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत द्वारा जिले में प्राकृतिक आपदा फसलों में कीट प्रकोप से प्रभावित क्षेत्रों में क्षति एवं सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा किये जाने पर उपसंचालक कृषि श्री मिश्रा को इस संबंध में जानकारी नही होने पर भविष्य में समीक्षा बैठकों में संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।