पंजीयन केन्द्र बढाकर उपार्जन के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित

सतना l आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने रबी उपार्जन के लिए जिले के सभी पंजीयन केन्द्रों को एक्टिव कर किसानों को पंजीयन कराने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। समय-सीमा की बैठक में अन्तरविभागीय समन्वय के मुद्दे, सीएम हेल्पलाइन सहित टीएल प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम एपी द्विवेदी, जितेन्द्र वर्मा, सुधीर बेक, आरएन खरे, एलआर जांगडे सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि रबी उपार्जन के लिए 31 मार्च तक पंजीयन किया जा रहा है। अभी जिले में 6 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है। पंजीयन केन्द्रों की संख्या बढाकर किसानों को अधिकाधिक पंजीयन के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही समानांतर रूप से राजस्व अधिकारी सत्यापन का कार्य भी प्रारंभ करें। सतना और मैहर जिले में कुल 137 उपार्जन केन्द्र बनाने की स्वीकृति मिली है। वर्तमान में 53 पंजीयन केन्द्र और सीएससी, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी 9 लोक सेवा केन्द्र, 156 सीएससी और आनलाइन कियोस्क को पंजीयन केन्द्र के रूप में जिला आपूर्ति अधिकारी अपनी लॉगिन से एक्टिवेट करायें। जिला प्रबंधक वेयर हाउस को जिले के गोदामों में वर्तमान की उपलब्ध भण्डारण क्षमता और एक माह बाद उपलब्ध होने वाली क्षमता की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक युवाओं को प्रोत्साहित करने उच्च शिक्षण संस्थाओं में कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सितपुरा ग्राम पंचायत में स्किल ट्रेनिंग डेवलपमेंट के लिए युवाओं को प्रेरित करने चौपाल लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू उपलब्धता के लिए जनपद के सीईओ, नगरीय निकाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और विद्युत विभाग के अधिकारियों को पूर्ण सामंजस्य और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।