डिंडौरी जिले के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष और ग्राम पंचायत उप सरपंच दशरथ सिंह राठौर की पत्नी संगीता राठौर  की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव उनके घर में मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। संगीता के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने संगीता की मौत को हत्या बताते हुए दशरथ सिंह राठौर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पुलिस से मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी ने त्वरित और सख्त कदम उठाते हुए दशरथ सिंह राठौर को पार्टी के सभी पदों और दायित्वों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है और उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।