रीवा l कृषि का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा बैंक ऋण के आधार पर ड्रोन सेवाओं के हाईटेक हब स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति, पंजीकृत कृषक समूह, एफपीओ तथा उद्यमी 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र कृषि अभियांत्रिकी विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीएचसी डॉट एमपीडीएजीई डॉट ओआरजी पर दर्ज किए जा सकते हैं। पूरे प्रदेश में 10 ड्रोन हाईटेक हब स्थापित किए जा रहे हैं। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ धरोहर राशि के रूप में एक लाख रुपए के बैंक ड्रॉफ्ट की फोटोकॉपी अपलोड करना आवश्यक होगा। बैंक ड्रॉफ्ट संचालक कृषि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश भोपाल के नाम बनाना होगा। आवेदन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी। कम्प्यूटर लॉटरी के माध्यम से आवेदकों का चयन 28 मार्च को किया जाएगा। चयन के बाद हाईटेक हब स्थापित करने में असफल होने वाले आवेदकों की धरोहर राशि राजसात कर ली जाएगी।