सिरसा l दी सिरसा साक्षी फ्रूट एंड वेजिटेबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग प्रोडक्शन महिला समिति रानिया कृभको द्वारा गांव मोहम्मद पुरिया में सिरसा जिले की 10 नमो पायलट दीदी भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण लेकर आई हुई बहनों को दो दिन का नैनो यूरिया का स्प्रे करवा कर ग्रामीण क्षेत्र में किसानों  को डेमो देकर दिखाया गया और गांव की मात्र शक्तियों ने ड्रोन पायलट दीदी यो का फूल माला पहनकर बतौर मुख्य अतिथि माननीय एसडीएम साहब श्री वेद बेनीवाल जी ने इनका हौसला बढ़कर फूल मालाओं से और ड्रोन पायलट दीदी के नाम से स्वागत किया और पूरे प्रशिक्षण की जानकारी ली और सभी स्वयं सहायता समय ग्रुप की बहनों को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया और उनको कहा कि आत्मनिर्भर बनकर महिला भी किसी से काम नहीं है l अब ग्रामीण क्षेत्र में हर कृषि से जुड़ी हुई नैनो यूरिया की स्प्रे जो सरकार द्वारा टारगेट दिया गया है, वह पूरा करेंगे और अपना रोजगार शुरू करेंगेl  सरकार की तरफ से हर तरह से ड्रोन पायलट दीदीयो को काम दिया जाएगा जो कि बहने आत्मनिर्भर भारत के तहत अपना काम करेंगीl  कृभको  के हरियाणा एस एम ओम सिंह चौहान जी एरिया मैनेजर ओम प्रकाश चहल जी ,मोहित मुंड जी,नेतृत्व में समिति की प्रधान विमला सिवंर के नेतृत्व में यह सारा प्रोग्राम रखा गया और 10 नमो ड्रोन पायलट दीदी को प्रशिक्षण दिलवा कर विमला सिंवर ने एक सिरसा जिला का नाम रोशन किया है जो विमला सिवंर हर क्षेत्र में समाज सेवा में सरकार की जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं वह धरातल पर लागू करने के लिए हमेशा आगे रहती है और विमला जी ने वह करके दिखाया है कि हरियाणा में सबसे पहले 10 ड्रोन पायलट दीदी का प्रशिक्षण दिलवाकर उनका रोजगार दिलवाने का काम किया हैl  इस प्रोग्राम में संयोजक विक्रम चाहर ने सरपंच मोहम्मद पुरिया जोगेंद्र सिंह ,रघुवीर, जगदीश जी,और आसपास की सभी सरपंच साहब और मोहम्मद पुरिया की और धोतड़ अन्य गांव से मातृशक्ति व किसान भाई मौजूद रहेl