रायसेन l रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन की समस्त प्रक्रिया पर्यवेक्षण, स्कंध की गुणवत्ता नीति के अंतर्गत आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में जिला आपूर्ति अधिकारी जिला रायसेन को सदस्य सचिव बनाया गया है। साथ ही जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी जिला रायसेन, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायसेन, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड रायसेन, जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन रायसेन, जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड रायसेन, अधीक्षक भू-अभिलेख रायसेन तथा सचिव कृषि उपज मण्डी जिला मुख्यालय रायसेन को सदस्य बनाया गया है।