आज होगा अंतरराष्ट्रीय वन मेले का समापन

भोपाल l खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य और उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता और वन राज्य मंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार के विशिष्ट आतिथ्य में 7 दिवसीय वन मेले का समापन समारोह सोमवार सायं 5 बजे होगा। समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री असीम श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक लघु वनोपज श्री विभाष कुमार ठाकुर और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।