सेमरिया विधान सभा से भाजपा के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुरहटा थाने पहुंचे थे। वे एक मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान सीएसपी रितु उपाध्याय से उनकी तीखी बहस हो गई। त्रिपाठी ने सीएसपी को “असंवेदनशील औरत” तक कह दिया। जिससे नाराज सीएसपी  ने उनसे तमीज से बात करने को कहा। दोनों के बीच हुई नोंकझोंक से माहौल गरमा गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता और उनके समर्थकों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान थाना प्रभारी हाथ जोड़ते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, indiatv18 वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है l