नरसिंहपुर l कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफ़ना ने इमलिया पिपरिया में अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान नर्मदा स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों से चर्चा की।महिलाओं ने बताया कि उन्हें मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सरोवर में मछली के बीज डालने का कार्य कल से प्रारंभ हो जायेगा।

      कलेक्टर ने कहा कि समूह मछली पालन का कार्य अच्छे से करें। मछली का चारा उच्च गुणवत्ता का हो। मछली पालन से जुड़कर महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती है।कलेक्टर सुश्री बाफ़ना ने सब इंजीनियर को गाँव के अन्य लोगों को मनरेगा के अंतर्गत चिह्नांकित कर इन्हें खेत तालाब योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।