जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत में लगे फ्लेक्स आखिर किसने फाड़े ...?

पिपरिया l जनआशीर्वाद यात्रा के नगर आगमन पर स्वागत के लिए लगे फ्लेक्स फाड़े जाने का गंभीर मामला सामने आया है आश्चर्य तो इस बात का है कि अभी तक इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है l मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहन भाजपा नेत्री डॉ निष्ठा नागर ओर भाजपा की ही जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंगारे के द्वारा जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए कई स्थानों पर फ्लेक्स लगाए गए थे जिन्हें कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया इससे भाजपा नेताओं में गहरी नाराजगी है l पिपरिया विधानसभा से विधायक भाजपा से हैं ,होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद भी भाजपा के हैं ,मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार है फिर आखिर किसकी हिम्मत हुई जिसने इन फ्लेक्स को फाड़ा ...? पिपरिया नगर में यह पहली बार हुआ कि किसी आयोजन को लेकर स्वागत एवं अभिनंदन के लिए लगाए गए फ्लेक्स किसी के द्वारा फाड़ दिए गए हैं l
नगर में भाजपा एवं कांग्रेस की रैली, आमसभा, आंदोलन,सम्मेलन निरंतर आयोजित होते आए हैं और इन आयोजनों को लेकर नगर की सड़के फ्लेक्स और बैनरों से पटी रही, परंतु ऐसा कभी नहीं देखा गया कि कांग्रेस द्वारा भाजपा के पोस्टर फाड़े गए हो, या भाजपा द्वारा कांग्रेस के पोस्टर फाड़े गए हो। नगर में यह नई परिपाटी शुरू हो गई है l एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पिपरिया नगर में महिलाओं के द्वारा लगाए गए फ्लेक्स फाड़े जा रहे हैं l नगर प्रशासन से यही अपेक्षा है कि नगर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पड़ताल करें कि आखिर यह फ्लेक्स फाड़े किसने हैं..? और किसके इशारे पर फाड़े गए हैं ..? उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा इस तरह की घटनाएं आगामी विधानसभा चुनाव में बार-बार होती हुई दिखाई देगी l