ग्वालियर जिले भर की ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर किसानों की फॉर्मर आईडी, ईकेवायसी, भू-लेख रिकॉर्ड की आधार से लिंकिंग व आधार से बैंक खाते लिंक करने का काम किया गया। 

योजनाओं का लाभ लेने के लिये फार्मर आईडी व डीबीटी जरूरी - कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने किसान भाईयों से भी अपील की है कि वे अपनी फॉर्मर आईडी अवश्य बनवा लें। किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ अब उन्ही किसानों को मिलेगा, जिनकी फॉर्मर रजिस्ट्री अर्थात फॉर्मर आईडी बन जायेगी। साथ ही पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवायसी, भू-अभिलेख रिकॉर्ड की आधार से लिंकिंग एवं बैंक खाते से आधार लिंक कराकर डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) कराना भी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये अब अनिवार्य हो गया है। 

 

रबी विपणन वर्ष 2025-26 गेहूं पंजीयन हेतु शासन द्वारा पंजीयन अवधि 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। पंजीयन हेतु भी फार्मर आईडी व ई- केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। फार्मर आईडी व ई- केवाईसी न होने पर किसान को भुगतान में अत्यधिक समय लगेगा और कठिनाई भी आयेगी इसके साथ ही पीएम किसान की किस्त मिलने किसान भाईयों को समस्या आयेगी। इसलिए सभी किसान भाई अनिवार्य रूप से अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवायें l