विदिशा l कृषक श्री हरभजन लाल पिता श्री कन्हैयालाल किरार ग्राम बम्हौरी रावन तहसील नटेरन के द्वारा मेसर्स के.के.एग्री सॉल्यूशनमेला रोड श्रीराम नगर विदिशा के विरूद्ध डीएपी उर्वरक 1350 रूपये के स्थान पर 1900 रूपये में दिये जाने की शिकायत तहसीलदार विदिशा से की गई थी। इसके उपरांत आज शनिवार को उर्वरक निरीक्षक श्री आरके शर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड विदिशा द्वारा दिये गये आवेदन पर मेसर्स केके एग्री सॉल्यूशन के संचालक श्री प्रीतमसिंह कुशवाह के विरूद्ध कोतवाली थाना विदिशा द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, फर्टिलाईजर (मूमेंट) कंट्रोल आदेश 1973 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

   कृषक श्री हरभजन लाल किरार ने उर्वरक विक्रेता श्री प्रीतम सिंह कुशवाह द्वारा डीएपी 1900 रूपये की दर से 6 बोरी 11400 रूपये में बेचने की शिकायत तहसीलदार विदिशा डॉ. अमितसिंह से की थीजबकि शासन द्वारा डीएपी का मूल्य 1350 रूपये प्रति बोरी निर्धारित किया गया है।