उर्वरकों तथा कीटनाशक औषधि के विनिर्माण और अवैध रूप से पैक करने पर गोदाम संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

इंदौर में कृषि विभाग द्वारा लसूड़िया मोरी के एसआर कंपाउंड स्थित एक गोदाम के संचालक मुकेश सोनी के विरूद्ध उर्वरकों तथा कीटनाशक औषधि के विनिर्माण और अवैध रूप से पैक करने पर थाना लसूड़िया में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) तथा कीटनाशी अधिनियम 1968 और आवश्यक अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई है।
उपसंचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत ने बताया कि गत 20 नवम्बर 2024 को मेसर्स गो ग्रीन क्राप केयर के गोदाम 96/1 एस. आर. कम्पाउण्ड लसुडिया मोरी देवास नाका इंदौर (प्राधिकार पत्र क्रमांक 459/micro/20 में अंकित) मौका स्थान गोदाम नंबर 227/1/1 एस आर कंपाउंड लसूड़िया मोरी देवास नाका इंदौर (अवैध गोदाम) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में श्री मोहित पिता विनोद, श्री संजय पिता सुरेश, श्री विकास पिता रामविलास आदि कार्य करते हुये मिले। गोदाम का शटर बंद किया हुआ था तथा कंपनी के संचालक श्री मुकेश सोनी उपस्थित नहीं थे। गोदाम में विभिन्न उर्वरक एवं कीटनाशक औषधियां उत्पाद पैक एवं अनपैक मिले। इनमें धनवान (न्यूट्रिपावर) मल्टी माइक्रो न्यूट्रियेंट कीट मैग्निशियम सल्फेट, फेरस सल्फेट, जिंक सल्फेट, बोरन, पोटेशियम हुमेट मात्रा 44 बेग, 42 किग्रा. भर्ती (निर्माता-गो ग्रीन क्राप केयर इंदौर), वरदान माइक्रो पावर कीट मल्टी माइक्रो न्यूट्रियेंट कीट मैग्निशियम सल्फेट, फेरस सल्फेट, जिंक सल्फेट, मेगनीज, अमोनियम सल्फेट, बोरान, पोटेशियम हुमेट मात्रा 169 बेग 21 किग्रा. भर्ती (निर्माता-गो ग्रीन क्राप केयर इंदौर), धनवान फेरस सल्फेट 19 प्रतिशत 24 बेग 10 किग्रा. भर्ती (निर्माता-गो ग्रीन क्राप केयर इंदौर), धनवान जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत 100 बेग 5 किग्रा. भर्ती (निर्माता-गो ग्रीन क्राप केयर इंदौर), धनवान सल्फर 90 प्रतिशत 100 बेग 5 किग्रा. भर्ती (निर्माता-गो ग्रीन क्राप केयर इंदौर) एवं अनपैक 25 बेग, सल्फर 50 किग्रा. लूज 96 बेग (अनपैक), सोडियम सल्फेट 50 किग्रा. 96 बेग (अनपैक) शामिल है। इसी तरह कीटनाशक औषधियों में डेल्टा मेथ्रिन 11 प्रतिशत ईसी 120 ली. निर्माता रेन बायोटेक इण्डस्ट्रीज राजकोट गुजरात गोदाम में 20 ली. के लगभग ड्रम में रखा था। मेसर्स गो ग्रीन क्राप केयर द्वारा गोदाम में पैक किया जा रहा था लेकिन निर्माता रेन बायोटेक इण्डस्ट्रीज राजकोट गुजरात का लेबल लगाया जा रहा था। इसके अतिरिक्त बायो स्टूमलेंट हुमी रिच 490 ली. निर्माता गुजरात एग्री फास्फेट अहमदाबाद, फ्लोवर संगम पाऊच 7 पेटी निर्माता निर्माता गुजरात एग्री फास्फेट अहमदाबाद, हुमिक 98 प्रतिशत 20 ली. निर्माता गुजरात एग्री फास्फेट अहमदाबाद, ग्रोवीन पावर 320 ली. निर्माता गुजरात एग्री फास्फेट अहमदाबाद, ब्लू डायमंड 410 ली. निर्माता मेसर्स गो ग्रीन क्राप केयर, बेन्टोनाईट दाना 210 बेग, बलराम जिंक सल्फेट 33 33 प्रतिशत निर्माता आईएफएएल सांईनाथ पुणे, बलराम जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत आईएफएसी पुणे के खाली बारदान लगभग 1000 गोदाम में अवैध रूप से उर्वरकोंकी पैकिंग की जा रही थी। गोदाम में जहां उर्वरकों का निर्माण किया जा रहा है वहां पर जांच हेतु प्रयोगशाला भी नही पायी गई। कीटनाशक औषधी का विनिर्माण की अनुज्ञप्ति संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विध्यांचल भवन भोपाल से नहीं ली गई, अवैध रूप से पैक किया जा रहा है। पैक उर्वरक एवं कीटनाशक औषधियों के नमूने विश्लेषण हेतु लिये गए। जांच के दौरान मेसर्स के गोदाम में काम करने वालों से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा कोई भी संतोषपद जवाब नही दिया गया और ना ही उर्वरक कीटनाशक औषधि निर्माण के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। श्री मुकेश सोनी संचालक गो ग्रीन क्राप केयर से मोबाईल पर बात की, लेकिन श्री मुकेश सोनी द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये न उपस्थित हुये। मोबाईल पर जवाब दिया गया कि मैं बाहर हूँ। इस कारण गोदाम को सील कर आगामी कार्य दिवस में कार्यवाही हेतु कहा गया है। कंपनी संचालक श्री मुकेश सोनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।