बिना लायसेंस के उर्वरकों का भंडारण व विक्रय करने पर ढीमरखेड़ा पुलिस थाने मे दर्ज हुई एफ.आई.आर
कटनी - किसानों को कृषि कार्य के लिए सहजता से उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने जिले भर में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा उर्वरक विक्रय केन्द्रों व दुकानों की कराई जा रही जांच के दौरान ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सिमरिया के शिव कृषि केन्द्र द्वारा बिना लायसेंस के उर्वरक के अवैध भंडारण एवं विक्रय के मामले की जानकारी लगने पर कलेक्टर के सख्त रूख की वजह से मंगलवार की देर रात पुलिस थाना ढीमरखेड़ा में आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन पर एफ.आई.आर दर्ज कराई गई। खाद विक्रय केन्द्रों में उर्वरक की उपलब्धता और दर, लायसेंस आदि की जांच के लिए कलेक्टर द्वारा कृषि एवं राजस्व कर्मियों के दल द्वारा सघन जांच शुरू कराई गई है। इसी क्रम में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री करनें सहित अवैध भंडारण आदि के मामलों पर कलेक्टर श्री यादव के कड़े रूख की वजह से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी मे उल्लेखित किया गया है कि सिमरिया के शिव कृषि केन्द्र के मालिक शिवदास पटेल के द्वारा बिना उर्वरक लायसेंस के 63 बोरी डेेल्टा प्रो, 10 बोरी एग्रो जिंक, 1 बोरी ग्रोमोर और 1 बोरी प्रमाणित गेंहूॅ के बीज की बोरी का अवैध भंडारण एवं विक्रय करना पाया गया। जो आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 का उल्लंघन एवं बगैर उर्वरक प्राधिकार पत्र के उर्वरक का क्रय - विक्रय एवं भंडारण के उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन है। दुकान को कर्मचारी रामनारायण यादव द्वारा संचालित करना पाये जानें से मालिक एवं कर्मचारी के विरूद्ध ढीमरखेडा थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विदित हो खाद विक्रय केन्द्रों की जांच के लिए कलेक्टर श्री यादव द्वारा गठित जांच दल को ढीमरखेड़ा क्षेत्र मे बीते 23 नवंबर को औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम सिमरिया मे शिव कृषि केन्द्र पर रामनारायण यादव उपस्थित मिले जो दुकान के मालिक शिवदास पटेल की दुकान में खाद बिक्री करते पाए गए। उर्वरक विक्रय एवं भंडारण का वैधता प्रमाण पत्र मांगे जाने पर जो प्राधिकार पत्र दिखाया गया था उसकी वैधता अवधि वर्ष 2022 में ही समाप्त हो चुकी थी। इस दुकान से कीटनाशक दवाईयों सहित बीजों की भी ब्रिकी की जाती रही। दुकान से जब्त किये गए उर्वरक व बीज की जप्ती एवं पंचनामा बनाकर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ढीमरखेड़ा आर एस श्याम के सुपुर्द किया गया। जिसे उनके द्वारा ढीमरखेड़ा के पुराने गोदाम में भंडारित करा दिया गया है।