विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में विधायक हैंl अगर देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो 1990 में बहुजन समाज पार्टी के जयकरण साकेत यहां से विधायक चुने गए थे,1993 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी के जयकरण साकेत विजय हुए थेl उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह को पराजित किया था लेकिन 1998 के चुनाव में मतदाताओं ने बहुजन समाज पार्टी को नकार कर भारतीय जनता पार्टी के पंचू लाल प्रजापति को विजयी बनाया इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर रही और अपना दल दूसरे स्थान पर रहा ,2003 में एक बार फिर भाजपा के पंचू लाल प्रजापति देवतालाब विधानसभा से जीतने में सफल हो गए ,2008, 2013 ,2018 तीनों बार वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम यहां से जीतने में कामयाब रहे हैं ,2003 में गिरीश गौतम ने मनगवां विधानसभा क्षेत्र से राजनीति के दिग्गज श्रीनिवास तिवारी को पराजित किया था जो कि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष थेl तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा की विधानसभा अध्यक्ष को हराने वाला विधायक भी विधानसभा अध्यक्ष बनेगाl विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा के विकास के लिए निरंतर सक्रिय है और घर-घर तक उनकी पहुंच है परंतु जिला पंचायत चुनाव में उनके बेटे की हार ने उन्हें आखिर सोचने पर विवश कर दिया की कमी कहां रह गई हैl वे अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी समय दे रहे हैंl घर घर पहुंच रहे हैं l आगामी विधानसभा चुनाव में यदि वे चुनाव लड़ते हैं तो उनके सामने कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी अपना दल किन प्रत्याशियों को खड़ा करता हैl  हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल की कोई अपना असर नहीं छोड़ पाई थीl कुर्मी और ब्राह्मण समाज बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में भी जातिगत आंकड़ों का असर चुनाव में हावी होता है l