नहरों के निरीक्षण हेतु अधिकारियों का संयुक्त दल लगातार कर रहा है गश्त
हरदा / ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिये नहरों के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अवैध तरीके से नहर का पानी सिंचाई के लिये लेने वाले किसानों को रोका जाये तथा व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी, राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के संयुक्त दल बनाकर नहरों के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होने निर्देश दिये है कि जहां-जहां नहरों पर अवैध सायफन संचालित होते दिखे, उन्हें तत्काल जप्त किया जाए। चारों विभाग के अधिकारी रात्रि में भी संयुक्त गश्त करें। इसी क्रम में शुक्रवार को चारों विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने नहरों के आसपास स्थित गांवों का दौरा किया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान 386 विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लाइन से सीधे विद्युत चोरी के 5 प्रकरण तथा स्वीकृत लोड से अधिक लोड के 16 मामले पाये गये, जिनके भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई। अधिकारियों के संयुक्त दल ने शुक्रवार को किये निरीक्षण के दौरान नहरों के किनारे रखे कुल 96 डीजल इंजनों व किसानों द्वारा अवैध रूप से तैयार सायफनों की भी जांच कर कार्यवाही की। विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने शनिवार को ग्राम पोखरनी अबगांव कला जूनापानी और रुंदलाय में नहरों का निरीक्षण किया।