भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में श्योपुर से आए वैद्य  मुन्नालाल राठौर ने बताया कि यह गरुड़ फली है जिससे गेट पर बांधने से सांप घर में प्रवेश नहीं करते साथ ही साथ यदि सांप काटे तो इस लकड़ी के टुकड़े को काटकर तुलसी के अर्ग में मिलाकर लेने से सांप का जहर उतर जाता है वहीं उन्होंने बताया कि उनके पास गोंदल दूध मौजूद है जिससे मिनटो में शरीर की सूजन उतर जाती है वह दावा करते हैं की काली कुटज को लिया जाए तो 8-10 दिन में मोटापा कम हो जाता है ,यह काली को टच भी उनके पास मौजूद है l