इस लकड़ी से बने ग्लास में पानी पिए तो शुगर होगी नियंत्रित
भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में लगभग 300 स्टाल लगे हुए हैं l हर स्टाल की अपनी अलग विशेषता है l बैतूल की मेढापानी समिति के प्रबंधक संजय खातलकर ने बताया कि उनके स्टाल पर बीजा लकड़ी का ग्लास है l इस गिलास में पानी पीने से शुगर नियंत्रित रहती है l उनका कहना है की रात में इस गिलास में पानी भर दें और सुबह उठकर खाली पेट अगर इस पानी को पिया जाए तो शुगर पर नियंत्रण किया जा सकता है l वीजा लकड़ी के गिलास के अलावा उनके पास अर्श छिल्का, बहेड़ा चिल्का ,गुड़, तिल्ली ,धावड़ा गोंद समेत अन्य औषधिया भी हैं l जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हितकारी हैं l