राज्यपाल ने दो विधायकों की शपथ को बताया असंवैधानिक
Updated on 23 Jul, 2024 07:11 AM IST BY INDIATV18.COM
पश्चिम बंगाल में राजभवन से मेल जारी करके तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों की शपथ प्रक्रिया की वैधता पर अब सवाल उठाया गया है। राज्यपाल ने यात हुसैन सरकार और सयंतिका बनर्जी की शपथ को असांविधानिक बताया है।