10 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व

गुरु पूर्णिमा महर्षि वेदव्यास की जन्म तिथि है। वेदव्यास ने वेदों का संपादन किया। 18 मुख्य पुराणों के साथ ही महाभारत, श्रीमद् भागवत कथा जैसे ग्रंथों की रचना की थी। श्रीराम ने ऋषि वशिष्ठ और विश्वामित्र से ज्ञान प्राप्त किया, श्रीकृष्ण के गुरु सांदीपनि थे। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार, गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि 10 जुलाई को रात 1:36 मिनट पर शुरू होगी और यह 11 जुलाई को रात 2:06 मिनट पर खत्म होगी। इसलिए गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी। हनुमान जी ने सूर्य देव को अपना गुरु बनाया था