भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन की तैयारी को लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, गोविंद सिंह राजपूत ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, कलेक्टर एसपी सहित सभा स्थल का निरीक्षण किया। तैयारी को लेकर मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए की सभा स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सभा में दूर दराज जिले भर से आने वाले लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूसरी बार सागर पधार रहे हैं इसको लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारिया की गई है अपनी बुंदेली परंपरा अनुसार उनका स्वागत होगा एवं हम सभी की ओर से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा।

किसान अब 16 मार्च तक करा सकेंगे गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि बढ़ा दी गयी है। अब रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान 16 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।