मंत्री श्री भार्गव ने ग्राम पंचायत में दी करोड़ों की सौगात

गढ़ाकोटा में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने ग्राम पंचायत बेलई में करोड़ों की सौगात दी है। मंत्री श्री भार्गव के द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगातार सौगातें दी जा रही हैं, जिसमें गढ़ाकोटा के समीपस्थ ग्राम पंचायत बेलई में मंत्री श्री भार्गव द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए खानपुरा से टपरिया मार्ग लंबाई 0.80 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि 62.05 लाख एवं बेलई से रमना मार्ग का निर्माण लंबाई 1.7 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि 117.22 लाख का भूमिपूजन किया गया। श्री गोपाल भार्गव ने जल्द से जल्द कार्य को शुरू कराने की बात कही है। साथ ही कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं लोगों सेवा करता रहूंगा।
इस अवसर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नासिर के द्वारा मंत्री श्री गोपाल भार्गव का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री संजय दुबे, श्री बसंत यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष पटेल, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ श्री तिवारी व पंचायत सचिव श्री वीरेंद्र गौड़ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।